विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

अफगानिस्तान में अतिरिक्त 3,000 सैनिकों की तैनाती करेगा अमेरिका

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एशियाई देश के लिए नई रणनीति के तहत अफगानिस्तान में अधिक सैनिक भेजने की योजना बनाई है.

अफगानिस्तान में अतिरिक्त 3,000 सैनिकों की तैनाती करेगा अमेरिका
फाइल फोटो
वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि पेंटागन ने अफगानिस्तान में अपने देश की सैन्य उपस्थिति को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त 3,000 सैनिकों को भेजने की योजना बनाई है. मैटिस ने संवाददाताओं को सोमवार को बताया, 'करीब 3,000 सैनिकों की तैनाती की योजना है और वास्तव में मैंने अभी तक अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, क्योंकि हम बहुत छोटी-छोटी और खास चीजों पर ध्यान रख रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को चीन और रूस के करीब ला सकती है अमेरिका की नई अफगान नीति: रिपोर्ट

'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त के आखिर में अमेरिका ने पुष्टि की थी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एशियाई देश के लिए नई रणनीति के हिस्से के तहत अफगानिस्तान में अधिक सैनिक भेजने की योजना है. हालांकि उस समय सटीक संख्या नहीं बताई गई थी. मैटिस ने यह घोषणा ट्रंप द्वारा 21 अगस्त को दिए उस बयान के बाद की, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका अपने इतिहास का सबसे लंबा युद्ध जारी रखेगा, जो लगभग 16 सालों से जारी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com