विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2011

अमेरिका ने शुरू की 3 संदिग्धों की गहन तलाश

वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसियों और सैन्य बलों ने उन तीन लोगों की गहन तलाश शुरू कर दी है, जिन पर 11 सितंबर के हमले की 10वीं बरसी पर अमेरिका में हमले की साजिश रचने का आरोप है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यह विशिष्ट और विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद तलाश शुरू की गई कि तीनों व्यक्ति न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन जैसे शहरों में विस्फोटक से लदे वाहन से पुलों या सुरंगों में आतंकवादी हमला करेंगे। इस सूचना के बाद प्रशासन ने देश में खतरे का स्तर बढ़ा दिया है। एनबीसी की खबर में कहा गया है कि अमेरिकी विधि प्रवर्तन अधिकारियों को पश्चिम-एशियाई नैन नक्श वाले उन तीन व्यक्तियों से सतर्क रहने को कहा गया है, जो संभवत: वैन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई शीर्ष सरकारी अधिकारियों और सांसदों को दी गई गोपनीय खुफिया सूचना में कहा गया है कि विश्वसनीय सू़त्र से मिली, आतंकवादी हमले संबंधी सूचना की अब तक पुष्टि नहीं की जा सकी है। हालांकि पूर्व में ऐसी सूचना अहम साबित हुई है। सीनेटर जोसेफ लाइबरमेन ने सीएनएन को बताया, सूचना देने वाला पहले भी विश्वसनीय सूत्र रहा है। लेकिन यह उन लोगों में नहीं है, जिन लोगों का हवाला दिया जा रहा है। सूचना अपने आप में पर्याप्त है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए, लेकिन सतर्क रहना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, आतंकी हमला, 9/11 बरसी