विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2014

देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ अभियोग हटाए जाने पर अमेरिका हैरान

देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ अभियोग हटाए जाने पर अमेरिका हैरान
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

वीजा धोखाधड़ी मामले में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ संघीय अभियोग खारिज किए जाने पर ओबामा प्रशासन ने हैरानी जताई है।

न्यूयॉर्क की एक अदालत द्वारा खोबरागड़े के खिलाफ अभियोग खारिज किए जाने के एक दिन बाद विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, हम पूर्व भारतीय उप-महावाणिज्यदूत देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ अभियोग खारिज किए जाने से हैरान हैं।

खोबरागड़े की गिरफ्तारी और कपड़े उतारकर तलाशी लिए जाने की घटना से भारत व अमेरिका के रिश्तों में खटास आ गई थी। खोबरागड़े अपने खिलाफ लगाए गए अभियोग खारिज किए जाने के बाद मामला जीत गईं। फैसले में अमेरिकी जज ने कहा कि खोबरागड़े के पास पूर्ण राजनयिक छूट है हालांकि फैसले में इस बात की संभावना खुली है कि अमेरिकी वकील खोबरागड़े के खिलाफ एक नया अभियोग ला सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवयानी खोबरागड़े, भारतीय राजनयिक, वीजा धोखाधड़ी, अमेरिका, Devyani Khobragade, Visa Fraud Case, US Court