विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2025

अमेरिका में छात्र वीजा फिर शुरू, लेकिन वहां पढ़ना है तो माननी पड़ेगी ट्रंप की ये शर्त

अमेरिका के विदेश विभाग ने मई के अंत में नई सोशल मीडिया गाइडेंस के साथ विदेशी छात्रों के लिए वीजा जारी करना अस्थायी रूप से रोक दिया था. लेकिन अब यह अप्वाइंटमेंट लेना फिर से शुरू करेगा.

अमेरिका में छात्र वीजा फिर शुरू, लेकिन वहां पढ़ना है तो माननी पड़ेगी ट्रंप की ये शर्त
अमेरिका ने मई के अंत में विदेशी छात्रों के लिए वीजा जारी करना अस्थायी रूप से रोक दिया था.
  • अमेरिका में अध्ययन के लिए छात्रों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल सार्वजनिक करने होंगे.
  • विदेश विभाग ने अमेरिकी विरोधी कंटेंट की जांच के लिए यह नया दिशानिर्देश जारी किया.
  • छात्र वीजा आवेदकों की स्क्रीनिंग को बढ़ाने के लिए गोपनीयता सेटिंग्स को सार्वजनिक करने का निर्देश है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

US Visa News: अगर आपको अमेरिका में पढ़ाई करना है तो आपको अपने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को सार्वजनिक करना यानी पब्लिक करना होगा. बुधवार को जारी अमेरिका के विदेश विभाग के नए दिशानिर्देशों के तहत अमेरिकी विरोधी कंटेंट की जांच के लिए इन छात्रों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को सार्वजनिक करने की आवश्यकता होगी.

विदेश विभाग ने मई के अंत में नई सोशल मीडिया गाइडेंस के साथ विदेशी छात्रों के लिए वीजा जारी करना अस्थायी रूप से रोक दिया था. लेकिन अब यह अप्वाइंटमेंट लेना फिर से शुरू करेगा.

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बढ़ी हुई सोशल मीडिया जांच यह सुनिश्चित करेगी कि हम हमारे देश में आने का प्रयास करने वाले हर एक व्यक्ति की उचित स्क्रीनिंग कर रहे हैं." अधिकारी ने कहा, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास अधिकारी "सभी छात्रों औरएक्सचेंज विजिटर एप्लीकेंट की व्यापक और गहन जांच" करेंगे.

अधिकारी ने कहा, स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए, छात्र वीजा आवेदकों को अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर गोपनीयता सेटिंग्स को "सार्वजनिक (पब्लिक)" करने के लिए कहा जाएगा.

राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले दिन एक कार्यकारी आदेश में, डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले व्यक्तियों की जांच बढ़ाने के लिए कहा था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे "अपने नागरिकों, संस्कृति, सरकार, संस्थानों या संस्थापक सिद्धांतों के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया न रखें."

छात्र वीजा ट्रंप सरकार द्वारा उच्च शिक्षा (हाइयर स्टडी) पर छेड़ी गई लड़ाइयों की श्रृंखला में से एक है. उसने हजारों वीजा रद्द कर दिए हैं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कह दिया है कि वो अपने यहां इंटरनेशनल स्टूडेंट्स का एडमिशन न ले. 

विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने गाजा में इजरायल के हमले की आलोचना करने वाले प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले छात्रों के बड़े हिस्से के वीजा रद्द कर दिए हैं. उन्होंने ऐसा करने के लिए एक अस्पष्ट कानून का उपयोग किया है जो अमेरिकी विदेश नीति के हितों के खिलाफ समझे जाने वाले लोगों को हटाने की अनुमति देता है.

अप्रैल में, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा कि विदेशी छात्र आवेदकों के सोशल मीडिया की जांच "विरोधी गतिविधि" के लिए की जाएगी जिसके परिणामस्वरूप वीजा से इनकार किया जा सकता है. अमेरिकी सरकार एक दशक से अधिक समय से अमेरिका में प्रवास करने या ग्रीन कार्ड प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों की सोशल मीडिया की जांच कर रही है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com