विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2019

New Year पर सेना ने BOMB गिराने की दी धमकी, लोगों ने यूं मज़ेदार तरीके से निकाला गुस्सा

सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को लेकर आलोचनाओं का शिकार होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया था. सैन्य बल ने ट्वीट के जरिए माफी मांगी.

New Year पर सेना ने BOMB गिराने की दी धमकी, लोगों ने यूं मज़ेदार तरीके से निकाला गुस्सा
बम गिराने संबंधी ट्वीट को लेकर अमेरिकी सेना ने मांगी माफी 
नई दिल्ली:

अमेरिका की स्ट्रैटेजिक कमांड (US Strategic Command) ने नववर्ष के अवसर पर टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर पारंपरिक क्रिस्टल बॉल से भी बड़ा कुछ गिराने के लिए तैयार होने संबंधी अपने 'अनुचित' मजाक को लेकर 31 दिसंबर को माफी मांगी.

सेना ने ट्वीट करके कहा था कि वह नववर्ष में टाइम्स स्क्वायर पर पारंपरिक क्रिस्टल बॉल के बजाए 'इससे भी बहुत बड़ा' कुछ गिराने के लिए तैयार है. अमेरिकी परमाणु आयुधशाला (American Nuclear Arsenal) का नियंत्रण देखने वाले सैन्य बल ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें बी-2 बमवर्षक बम गिरा रहा था. इस वीडियो के साथ संदेश लिखा गया था, 'कभी भी आवश्यकता पड़ी, तो हम इससे कुछ बहुत, बहुत बड़ा भी गिराने के लिए तैयार हैं. इस संदेश को बाद में डिलीट कर दिया गया था.'

अमेरिका के सबसे बुजुर्ग योद्धा का 112 साल की उम्र में निधन, कॉफी में व्हिस्की मिलाकर पीने का रखते थे शौक

उल्लेखनीय है कि ‘स्ट्रैटेजिक कमांड' का नारा है- ‘‘शांति हमारा पेशा है।.''

सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को लेकर आलोचनाओं का शिकार होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया था. सैन्य बल ने ट्वीट के जरिए माफी मांगी. सैन्य बल ने कहा, 'नववर्ष की पूर्व संध्या पर हमारा पहले किया गया ट्वीट उचित नहीं था और यह हमारे मूल्यों को प्रतिबिंबित नहीं करता. हम माफी मांगते हैं. हम अमेरिका और सहयोगियों की सुरक्षा के प्रति समर्पित हैं.'

मालिक ने दिया कुत्ते को धोखा, ठंड में बाहर छोड़कर ऐसे पाया छुटकारा, Video देखकर हो जाएंगे इमोश्नल

 

 

 

 

 

 

 

VIDEO: अमेरिका में लिंचिंग का भयानक इतिहास

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com