विज्ञापन

अमेरिकी विदेश विभाग पर पहली बार बीजेपी ने लगाया देश को अस्थिर करने का आरोप

Deep State Row: अमेरिका को लेकर फ्रांस की मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई कि बीजेपी ने अमेरिकी विदेश विभाग पर सीधे-सीधे आरोप लगा दिए. जानिए क्या है मामला...

अमेरिकी विदेश विभाग पर पहली बार बीजेपी ने लगाया देश को अस्थिर करने का आरोप
Deep State Row: बीजेपी के इन आरोपों पर अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Deep State Row: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली बार अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) पर "डीप स्टेट" के जरिए भारत को अस्थिर करने और पीएम मोदी को निशाना बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिकी डीप स्टेट, विदेशी फंडिंग से संचालित संगठनों और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच मिलीभगत है और ये भारत की प्रगति को बाधित करने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं.

OCCRP को फंडिंग करता है अमेरिकी विदेश विभाग

सत्तारूढ़ भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि अमेरिका में कुछ तत्वों ने पत्रकारों के एक समूह और भारत के विपक्षी नेता राहुल गांधी के साथ सांठगांठ कर भारत की विकास गाथा के पहिये को बिना किसी सबूत के निराधार आरोपों और दुर्भावनापूर्ण रिपोर्टों के साथ रोकने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि यह सब "अमेरिकी विदेश विभाग" के इशारे पर किया जा रहा है. संबित पात्रा ने कहा कि OCCRP (ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट) को अमेरिकी विदेश विभाग और अरबपति जॉर्ज सोरोस जैसे "डीप स्टेट" से जुड़े लोगों द्वारा वित्तीय सहायता मिल रही है. पात्रा ने आरोप लगाया कि यह समूह प्रधानमंत्री मोदी और भारत की छवि को खराब करने के लिए बेबुनियाद रिपोर्ट प्रकाशित कर रहा है." हमारे पास सबूत हैं कि OCCRP को 50% फंडिंग अमेरिकी विदेश विभाग से मिलती है." उन्होंने OCCRP पर आरोप लगाया कि वह अदाणी ग्रुप और सरकार के बीच रिश्तों को लेकर झूठे और बेबुनियाद आरोपों के जरिए भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.

फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट का दिया हवाला

भाजपा प्रवक्ता ने तब एक फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें बताया गया था कि ओसीसीआरपी को यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट और जॉर्ज सोरोस जैसे "अन्य डीप स्टेट" द्वारा वित्त पोषित किया गया था. भाजपा ने कहा, 'डीप स्टेट का स्पष्ट उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाकर भारत को अस्थिर करना था.संबित पात्रा ने राहुल गांधी को "गद्दार" कहते हुए उनके विदेशी दौरों पर सवाल उठाए. पात्रा ने दावा किया कि यह "खतरनाक त्रिकोण" भारत की स्थिरता को चुनौती दे रहा है.

संसद में राहुल गांधी पर लगे आरोप 

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी संसद में राहुल गांधी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रही है." कांग्रेस को जवाब देना होगा कि राहुल गांधी ने विदेश में उन व्यक्तियों से क्या बातचीत की, जो भारत विरोधी एजेंडा चलाते हैं." उन्होंने कांग्रेस पर "पीएम मोदी से नफरत के कारण देश विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाने" का आरोप लगाया.

कांग्रेस भड़की

कांग्रेस ने इन आरोपों को "बेहद आपत्तिजनक" और "लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के खिलाफ" बताया. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि निशिकांत दुबे ने संसदीय नियमों का उल्लंघन किया है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए." संसद में इस तरह के आरोप न केवल असंवैधानिक हैं, बल्कि देश के लोकतंत्र का मजाक भी उड़ाते हैं." उन्होंने दुबे के बयान को रिकॉर्ड से हटाने और कार्रवाई की मांग की है.

OCCRP का आया बयान

OCCRP ने स्वीकार किया कि उसे अमेरिकी सरकार से कुछ फंडिंग मिलती है, लेकिन उसने जोर देकर कहा कि उनकी संपादकीय स्वतंत्रता पूरी तरह बरकरार है. अपने बयान में OCCRP ने कहा, "अमेरिकी सरकार का हमारी रिपोर्टिंग पर कोई नियंत्रण नहीं है." बीजेपी के इन आरोपों पर अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com