विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2013

अमेरिका ने सीरियाई विद्रोहियों को हथियारों की आपूर्ति शुरू की

वाशिंगटन: महीनों विलंब के बाद अब अमेरिका ने पिछले दो हफ्तों से सीरिया के विद्रोहियों को हथियारों की आपूर्ति शुरू कर दी है।

संघर्षग्रस्त सीरिया में अमेरिका की भूमिका बढ़ाने की सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) की योजना के तहत ऐसा किया जा रहा है।

वाशिंगटन पोस्ट में छपी खबर के अनुसार, विद्रोहियों को हल्के हथियारों की आपूर्ति की गई है। इसके साथ उनको वाहन, अत्याधुनिक संचार उपकरण और चिकित्सा किट भी उपलब्ध कराई गई है।

इस आपूर्ति से पिछले ढाई साल से राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे विद्रोहियों की ताकत बढ़ेगी।

ताजा आपूर्ति सलीम इदरीस के नेतृत्व वाले लड़ाकुओं को की गई है। जो सशस्त्र विपक्ष के एक धड़े सुप्रीम सैन्य परिषद के अध्यक्ष हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी ने अप्रैल में वादा किया था कि गैर-घातक हथियारों की आपूर्ति कुछ ही सप्ताहों में की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, यह आपूर्ति तुर्की और जोर्डन स्थित अमेरिकी अड्डों के माध्यम से की गई है।

सीरिया के विपक्षी गठबंधन के एक प्रवक्ता खालेद शेख ने अमेरिकी आपूर्ति का स्वागत करते हुए कहा कि गृह युद्ध के रुख को मोड़ने के लिए यह आपूर्ति अपर्याप्त है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया संकट, अमेरिका की हथियार सप्लाई, विरोधियों को हथियार, Syrian Crisis, Arms Supply, US Arm Supply
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com