वाशिंगटन:
अमेरिका ने आज दाऊद इब्राहीम के दो साथियों छोटा शकील एवं इब्राहीम ‘टाइगर’ मेमन को मादक पदार्थों का तस्कर घोषित करके इन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अमेरिकी वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने ‘डी कंपनी’ में शकील एवं मेमन की भूमिका को लेकर इन्हें प्रतिबंधित किया। वित्त विभाग का कहना है कि 57 साल का छोटा शकील डी कंपनी के लिए आपराधिक और आतंकी संगठनों से साथ गठजोड़ स्थापित करता है, और दाऊद का दाहिना हाथ है।
विभाग ने कहा कि दाऊद का दूसरा विश्वसनीय साथी मेमन है और दक्षिण एशिया में डी कंपनी के काम को देखता है तथा वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोटों के लिए वह भारत में वांछित भी है।
अमेरिकी वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने ‘डी कंपनी’ में शकील एवं मेमन की भूमिका को लेकर इन्हें प्रतिबंधित किया। वित्त विभाग का कहना है कि 57 साल का छोटा शकील डी कंपनी के लिए आपराधिक और आतंकी संगठनों से साथ गठजोड़ स्थापित करता है, और दाऊद का दाहिना हाथ है।
विभाग ने कहा कि दाऊद का दूसरा विश्वसनीय साथी मेमन है और दक्षिण एशिया में डी कंपनी के काम को देखता है तथा वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोटों के लिए वह भारत में वांछित भी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं