विज्ञापन
This Article is From May 31, 2012

एशिया में हमारे हितों का सम्मान करे अमेरिका : चीन

एशिया में हमारे हितों का सम्मान करे अमेरिका : चीन
बीजिंग: अमेरिकी रक्षामंत्री लिओन पेनेटा की यात्रा के बीच चीन ने गुरुवार को अमेरिका से अनुरोध किया कि वह एशिया प्रशांत क्षेत्र में उसके हितों का सम्मान करे। पेनेटा की यात्रा के पहले ही पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एशिया की ओर रणनीति बदलने की घोषणा की थी। इसके अलावा दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय दावों को लेकर तनाव बढ़ गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियू वेइमिन ने पेनेटा की वियतनाम, सिंगापुर और भारत की यात्रा को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि चीन को आशा है कि अमेरिका इस क्षेत्र में एक सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभायेगा।

वेइमिन ने कहा, ‘‘हमें यह भी आशा है कि अमेरिका इस क्षेत्र में चीन के हितों और चिंताओं का सम्मान करेगा।’’ उल्लेखनीय है कि चीन और कई अन्य एशियाई देश दक्षिण चीन सागर के वीरान द्वीपों पर अपना दावा करते हैं जो हाइड्रोकार्बन से काफी समृद्ध माना जाता है। साथ ही यह क्षेत्र वैश्विक व्यापार के लिये भी काफी महत्वपूर्ण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China On US, Asia, अमेरिका पर चीन, एशिया पर चीन