वाशिंगटन:
एक अमेरिकी युद्धपोत के एक तेल टैंकर से टकरा जाने के बाद अमेरिकी नौसेना ने युद्धपोत के कमांडर को कमान से हटा दिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।
कोरोनाडो में नौसेना के प्रवक्ता टमसेन रीस ने कहा कि युद्धपोत एसेक्स के कप्तान चक लिचफिल्ड को कमान क्षमता के भरोसे में कमी के कारण रियर एडमिरल गेरार्ड हूबर ने सेवा से हटा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक युद्धपोत 16 मई को एक तेल टैंकर युकोन से टकरा गया था।
कोरोनाडो में नौसेना के प्रवक्ता टमसेन रीस ने कहा कि युद्धपोत एसेक्स के कप्तान चक लिचफिल्ड को कमान क्षमता के भरोसे में कमी के कारण रियर एडमिरल गेरार्ड हूबर ने सेवा से हटा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक युद्धपोत 16 मई को एक तेल टैंकर युकोन से टकरा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं