विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2012

अमेरिकी युद्धपोत के टकराने से कप्तान बर्खास्त

एक अमेरिकी युद्धपोत के एक तेल टैंकर से टकरा जाने के बाद अमेरिकी नौसेना ने युद्धपोत के कमांडर को कमान से हटा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: एक अमेरिकी युद्धपोत के एक तेल टैंकर से टकरा जाने के बाद अमेरिकी नौसेना ने युद्धपोत के कमांडर को कमान से हटा दिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

कोरोनाडो में नौसेना के प्रवक्ता टमसेन रीस ने कहा कि युद्धपोत एसेक्स के कप्तान चक लिचफिल्ड को कमान क्षमता के भरोसे में कमी के कारण रियर एडमिरल गेरार्ड हूबर ने सेवा से हटा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक युद्धपोत 16 मई को एक तेल टैंकर युकोन से टकरा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US Ship, रूस का जहाज, अमेरिकी जहाज, कप्तान बर्खास्त, Captain Terminated
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com