प्रतीकात्मक तस्वीर
वाशिंगटन:
अमेरिका की 26 वर्षीय एक महिला कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न करने के लिए एक कैथोलिक भारतीय पादरी और भारत में उसके गिरजाघर के खिलाफ मुकदमा दायर करेगी। यह मामला पादरी के अमेरिका में 2004 और 2005 के बीच तैनाती के दौरान का है।
यह कदम वेटिकन के हाल के इस फैसले के खिलाफ उठाया गया है, जिसमें ऐलान किया गया था कि मायलापुर स्थित डाइओसिस ऑफ उटाकमुंड जोसेफ जयपॉल का पद बहाल कर रहा है। मिनेसोटा के अटॉर्नी जेफ एंडरसन पीड़िता की ओर से संघीय अदालत में वाद दायर करेंगे, जिसमें दावा किया गया है कि डाइओसिस ऑफ उटाकमुंड ने जयपॉल को बहाल करके बच्चों को खतरे में डाला है।
जयपॉल 2004 और 2005 में मिनेसोटा के क्रुकस्टन नगर में एक पादरी के तौर पर सेवा देते थे। उन्हें 2012 में भारत में गिरफ्तार किया गया था और धार्मिक सभा में दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था।
एक साल एक दिन की सजा पूरी करने के बाद पिछले साल उसे भारत भेज दिया गया था। हिमायती समूह एसएनएपी (सर्वाइवर्स नेटवर्क ऑफ दोज एब्यूज्ड बाइ प्रीस्ट) ने एक बयान में कहा कि यौन उत्पीड़न की एक पीड़िता पादरी और धर्म स्थल पर मुकदमा दायर करेगी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
यह कदम वेटिकन के हाल के इस फैसले के खिलाफ उठाया गया है, जिसमें ऐलान किया गया था कि मायलापुर स्थित डाइओसिस ऑफ उटाकमुंड जोसेफ जयपॉल का पद बहाल कर रहा है। मिनेसोटा के अटॉर्नी जेफ एंडरसन पीड़िता की ओर से संघीय अदालत में वाद दायर करेंगे, जिसमें दावा किया गया है कि डाइओसिस ऑफ उटाकमुंड ने जयपॉल को बहाल करके बच्चों को खतरे में डाला है।
जयपॉल 2004 और 2005 में मिनेसोटा के क्रुकस्टन नगर में एक पादरी के तौर पर सेवा देते थे। उन्हें 2012 में भारत में गिरफ्तार किया गया था और धार्मिक सभा में दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था।
एक साल एक दिन की सजा पूरी करने के बाद पिछले साल उसे भारत भेज दिया गया था। हिमायती समूह एसएनएपी (सर्वाइवर्स नेटवर्क ऑफ दोज एब्यूज्ड बाइ प्रीस्ट) ने एक बयान में कहा कि यौन उत्पीड़न की एक पीड़िता पादरी और धर्म स्थल पर मुकदमा दायर करेगी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं