विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2012

अमेरिकी संसद ने ऑनलाइन पाइरेसी से जुड़े विधेयकों को टाला

वाशिंगटन: अमेरिकी संसद ने ऑनलाइन पाइरेसी रोकने के लिए प्रस्तावित दो विधेयकों को फिलहाल टाल दिया है। अमेरिका उच्च सदन सीनेट में बहुमत के नेता हैरी रीड ने प्रोटेक्ट आईपी एक्ट पीपा पर गुरुवार को होने वाले मतदान को टाल दिया है।

इसके अलावा संसद की कानून मामलों की समिति का कहना है कि स्टॉप ऑनलाइन एक्ट यानी 'सोपा' पर तब तक विचार नहीं किया जाएगा, जब तक इस पर सहमति नहीं बन जाती। इन दानों कानूनों का इंटरनेट कंपनियों ने बड़े पैमाने पर विरोध किया था। विकीपीडिया ने इसके विरोध में अपनी वेबसाइट को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया था, जबकि गूगल, फेसबुक और टि्वटर ने भी इन कानूनों के खिलाफ इंटरनेट पर मुहिम छेड़ रखी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Online Piracy, Piracy Bill, US Senate Puts Off Piracy Bill, ऑनलाइन पाइरेसी बिल