विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2013

भारत, अमेरिका कर सकते हैं मजबूत भविष्य का निर्माण : कैरी

भारत, अमेरिका कर सकते हैं मजबूत भविष्य का निर्माण : कैरी
नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा कि भारत और अमेरिका मजबूत एवं सुनहरा भविष्य बना सकते हैं क्योंकि दोनों देशों में तीन बड़ी चुनौतियों - अर्थव्यवस्था, सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन से निबटने की क्षमता है।

कैरी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र एवं विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र को साथ मिलकर ज्यादा कुछ करना चाहिए और उनकी एकता इस अहम युग में महज किसी को डराने, किसी क्षेत्र या अन्य देशों को धकियाने के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि मजबूत एवं अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह हिंदी के इस मुहावरे में खूब विश्वास करते हैं कि एक और एक ग्यारह होते हैं। दोनों देश मिलकर अपने समय की बड़ी चुनौतयों से टकराने की की स्थिति में होंगे।

इस साल के प्रारंभ में विदेश मंत्री का प्रभार संभालने वाले कैरी ने कहा कि भारतीयों एवं अमेरिकियों में नवोन्मेष के प्रति लगाव है और हमें इस परंपरा का दोहन करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, अमेरिका, Indo-america Relationship, सुनहरा भविष्य, जॉन कैरी, US Secretary Of State, John Kerry, India Visit