विज्ञापन
This Article is From May 11, 2019

माइक पोम्पिओ पहली बार करेंगे रूस की यात्रा, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करेंगे मुलाकात

पोम्पिओ की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों, हथियार नियंत्रण, ईरान, उत्तर कोरिया, यूक्रेन और वेनेजुएला के हालात समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.

माइक पोम्पिओ पहली बार करेंगे रूस की यात्रा, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करेंगे मुलाकात
पोम्पिओ अगले हफ्ते रूस की यात्रा पर जाएंगे
वाशिंगटन:

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) अगले हफ्ते रूस की पहली यात्रा पर जाएंगे और अपने समकक्ष सर्गेई लवरोव और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे.

पोम्पिओ की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों, हथियार नियंत्रण, ईरान, उत्तर कोरिया, यूक्रेन और वेनेजुएला के हालात समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.

अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी, कहा - हमला किया तो तुरंत मिलेगा जवाब

पोम्पिओ 13 और 14 मई को मॉस्को और सोची की यात्रा करेंगे. इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिन के साथ फोन पर विभिन्न मामलों पर लगभग एक घंटे तक बात की थी.

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, ‘‘उनके एजेंडे में हथियार नियंत्रण का मुद्दा प्रमुख रहेगा. राष्ट्रपति ट्रम्प ने स्पष्ट किया है कि वह हथियार नियंत्रण समझौता चाहते हैं जो आधुनिक दौर की एक वास्तविकता है.''

70 देशों ने किम जोंग उन से किया आग्रह - बंद करें मिसाइल और परमाणु हथियार के टेस्ट

अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिसमें यूक्रेन, वेनेजुएला, ईरान, सीरिया और उत्तर कोरिया के हालात शामिल हैं. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में चुनौतियों पर भी चर्चा होगी.

VIDEO: अमेरिका में लिंचिंग का भयानक इतिहास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com