विज्ञापन
This Article is From May 27, 2022

Texas की गोलीबारी में मारी गई टीचर के पति की "दिल टूटने से हुई मौत"

"मुझे पूरा विश्वास है कि अपनी ज़िंदगी का प्यार खोने के कारण जो का दिल टूट गया था और इस वजह से उनकी मौत हो गई." - मारी गई टीचर की बहन

Texas की गोलीबारी में मारी गई टीचर के पति की "दिल टूटने से हुई मौत"
अमेरिका के स्कूल में हुई गोलीबारी में मारी गई टीचर के पति की "दिल का दौरा पड़ने से" हुई मौत

टेक्सास शूटिंग (Texas Shooting) में बच्चों को बचाने के दौरान मारी गई चौथी कक्षा की टीचर के पति इस हादसे को झेल नहीं पाए और उनकी दिल का दौरान पड़ने से मौत हो गई. डेबरा ऑस्टिन, जिनका कहना है कि वो टीचर इरमा ग्रेसिया की कज़िन बहन हैं, उन्होंने एक GoFundMe पेज बनाया है. उनका कहना है कि इरमा के पति जो की चिकित्सकीय आपात स्थिति बनने के कारण 26 तारीख को सुबह मौत हो गई.   

उन्होंने आगे कहा, " मुझे पूरा विश्वास है कि अपनी ज़िंदगी का प्यार खोने के कारण जो का दिल टूट गया था और इस वजह से उनकी मौत हो गई."

जॉन मार्टिनेज़, गार्सिया के भतीजे हैं, उन्होंने ट्वीट किया, बेहद दिल तोड़ने वाली और बेहद दुखद घटना हुई जिसमें मेरी आंटी इरमा के पति जो ग्रेसिया दुख के कारण गुजर गए."

एरनी जुनिगा, जो कि एस स्थानीय स्टेशन KABB FOX सैन एंटोनियो की न्यूज़ एंकर है, उसने ट्वीट किया कि गारसिया की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई.  

रॉब एलीमेंट्री स्कूल के अनुसार, इस जोड़े की शादी को 24 साल हो गए थे और उनके चार बच्चे अब अनाथ हो गए हैं.  

दोनों, इरमा और ग्रेसिया और उनकी साथ की टीचर ईवा मिरेल्स, जिनके जुड़े हुए क्लासरूम थे वो मास शूटिंग में मारे गए.  
18 साल का शूटर सल्वाडोर रामोस इस बिल्डिंग में करीब 40 मिनट तक था. इसके बाद पुलिस ने घुस कर उसे गोली मार कर उड़ा दिया.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com