वाशिंगटन:
उत्तर कोरिया की ओर से 'युद्ध के हालात' की घोषणा के बाद कोरियाई उपमहाद्वीप में बढ़ रहे तनाव के बीच अमेरिका ने कहा है कि वह दक्षिण कोरिया के संपर्क में है और प्योंगयांग से किसी भी संभावित खतरे का सामना करने को तैयार है।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता केटलिन हेडेन ने कहा, हमने उत्तर कोरिया के एक नए बयान संबंधी खबरें देखी हैं। हम इन खतरों को गंभीरता से लेते हैं और अपने दक्षिण कोरियाई मित्रों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, लेकिन हम उत्तरी कोरिया की भड़काऊ बयानबाजी और धमकियों के पुराने इतिहास से भी वाकिफ हैं और आज की यह घोषणा भी उनसे मिलती हुई है।
रक्षामंत्री चक हैगल के बयान के संदर्भ में केटलिन ने कहा कि अमेरिका अपनी और अपने सहयोगियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है। उन्होंने कहा कि हम उत्तर कोरिया की धमकियों के मद्देनजर अतिरिक्त कदम उठाएंगे।
व्हाइट हाउस का यह ताजा बयान उत्तर कोरिया के शनिवार को दिए गए बयान के बाद आया है। उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह दक्षिण कोरिया के साथ 'युद्ध की स्थिति' में जा रहा है और चेतावनी दी थी कि वह हवाई और गुआम स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमला कर सकता है, जो पूरी तरह युद्ध परमाणु युद्ध में तब्दील हो सकता है।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, उच्च सैन्य कमांडरों के साथ हुई बैठक के बाद उसके नेता किम जोंग उन ने कहा कि उनका देश अमेरिका की परमाणु ब्लैकमेल का जवाब परमाणु हमले से देगा। किम ने अपने सामरिक रॉकटों को तकनीकी रूप से तैयार रखने की योजना पर हस्ताक्षर करने के साथ ही अपने जनरलों से कहा कि वे उन्हें तैयार रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर वे इन्हें तुरंत अमेरिकी सरजमीन, हवाई और गुआम सहित प्रशांत में स्थित उसके सैन्य अड्डों और दक्षिण कोरिया के ऊपर दाग सकें।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता केटलिन हेडेन ने कहा, हमने उत्तर कोरिया के एक नए बयान संबंधी खबरें देखी हैं। हम इन खतरों को गंभीरता से लेते हैं और अपने दक्षिण कोरियाई मित्रों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, लेकिन हम उत्तरी कोरिया की भड़काऊ बयानबाजी और धमकियों के पुराने इतिहास से भी वाकिफ हैं और आज की यह घोषणा भी उनसे मिलती हुई है।
रक्षामंत्री चक हैगल के बयान के संदर्भ में केटलिन ने कहा कि अमेरिका अपनी और अपने सहयोगियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है। उन्होंने कहा कि हम उत्तर कोरिया की धमकियों के मद्देनजर अतिरिक्त कदम उठाएंगे।
व्हाइट हाउस का यह ताजा बयान उत्तर कोरिया के शनिवार को दिए गए बयान के बाद आया है। उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह दक्षिण कोरिया के साथ 'युद्ध की स्थिति' में जा रहा है और चेतावनी दी थी कि वह हवाई और गुआम स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमला कर सकता है, जो पूरी तरह युद्ध परमाणु युद्ध में तब्दील हो सकता है।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, उच्च सैन्य कमांडरों के साथ हुई बैठक के बाद उसके नेता किम जोंग उन ने कहा कि उनका देश अमेरिका की परमाणु ब्लैकमेल का जवाब परमाणु हमले से देगा। किम ने अपने सामरिक रॉकटों को तकनीकी रूप से तैयार रखने की योजना पर हस्ताक्षर करने के साथ ही अपने जनरलों से कहा कि वे उन्हें तैयार रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर वे इन्हें तुरंत अमेरिकी सरजमीन, हवाई और गुआम सहित प्रशांत में स्थित उसके सैन्य अड्डों और दक्षिण कोरिया के ऊपर दाग सकें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, प्योंगयांग, केटलिन हेडेन, किम जोंग उन, North Korea, South Korea, Pyongyang, USA