 
                                            प्रतीकात्मक फोटो
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                वाशिंगटन: 
                                        पेंटागन का मानना है कि इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी को खत्म करने के अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के लगातार प्रयास के बावजूद वह अब भी जिंदा है.
बगदादी ने नए मुस्लिम खलीफा शासन का नेता घोषित किये जाने के बावजूद खुद को प्रचार से दूर रखा था लेकिन पिछले महीने उसने उत्तरी इराकी शहर मोसुल को फिर से अपने कब्जे में लेने का अपने समर्थकों से आग्रह करते हुए एक ऑडियो संदेश जारी किया था.
यह स्पष्ट नहीं है कि वह घेराबंदी वाले शहर में मौजूद है या नहीं जहां उसने आईएस समूह द्वारा पूर्वी सीरिया और उत्तरी इराक के अधिकतर क्षेत्रों पर कब्जा किए जाने के बाद वर्ष 2014 में अपने खलीफा शासन की घोषणा की थी.
पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा, हमें लगता है कि बगदादी जिंदा है और अब भी आईएसआईएल का नेतृत्व कर रहा है. हम उसकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, अगर हमें अवसर मिलता है तो हम निश्चित तौर पर उसे न्याय के कठघरे में लाएंगे. कुक ने कहा, हम जो भी कर सकते थे, कर रहे हैं. इस पर हम बहुत समय खर्च कर रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                बगदादी ने नए मुस्लिम खलीफा शासन का नेता घोषित किये जाने के बावजूद खुद को प्रचार से दूर रखा था लेकिन पिछले महीने उसने उत्तरी इराकी शहर मोसुल को फिर से अपने कब्जे में लेने का अपने समर्थकों से आग्रह करते हुए एक ऑडियो संदेश जारी किया था.
यह स्पष्ट नहीं है कि वह घेराबंदी वाले शहर में मौजूद है या नहीं जहां उसने आईएस समूह द्वारा पूर्वी सीरिया और उत्तरी इराक के अधिकतर क्षेत्रों पर कब्जा किए जाने के बाद वर्ष 2014 में अपने खलीफा शासन की घोषणा की थी.
पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा, हमें लगता है कि बगदादी जिंदा है और अब भी आईएसआईएल का नेतृत्व कर रहा है. हम उसकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, अगर हमें अवसर मिलता है तो हम निश्चित तौर पर उसे न्याय के कठघरे में लाएंगे. कुक ने कहा, हम जो भी कर सकते थे, कर रहे हैं. इस पर हम बहुत समय खर्च कर रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
