
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात ने पई ताव में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से संक्षिप्त मुलाकात की जिस दौरान ओबामा ने उन्हें कर्मठ व्यक्ति (मैन ऑफ एक्शन) बताया।
म्यांमा की राजधानी में दोनों नेता एक भव्य रात्रिभोज के दौरान मिले। ओबामा के साथ मोदी की यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेता व्हाइट हाउस में सितंबर के आखिरी सप्ताह में मिले थे जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी की मेजबानी की थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने रात्रिभोज के बाद ट्वीट किया, ''राष्ट्रपति ओबामा ने रात्रिभोज में प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया, कहा कि आप 'मैन ऑफ ऐक्शन' हैं।''
इस रात्रिभोज का आयोजन म्यांमा के राष्ट्रपति थीन सीन की ओर से आसियान और पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए विश्व नेताओं के लिए किया गया था।
व्हाइट हाउस में 29 सितंबर को शिखर स्तर की वार्ता की पूर्व संध्या पर ओबामा ने मोदी के लिए निजी रात्रिभोज का आयोजन किया था।
उस वक्त ओबामा ने मोदी का अभिवादन गुजराती भाषा में किया था और उनसे कहा था कि 'केम छो?' (आप कैसे हैं)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं