US Presidential Election 2020: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Results 2020) के लिए रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच का मुकाबला 'क्लोज फिनिश' की ओर बढ़ रहा है. अमेरिका के लोग बेसब्री से बैटलग्राउंड' राज्यों के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. इन राज्यों पर ही नतीजों का बहुत कुछ दारोमदार रहेगा. तीन राज्यों के नतीजे आने अभी बाकी हैं, इसमें पेंसिलवेनिया और विस्कोंसिन प्रमुख हैं. इसके मायने यह कि ट्रंप और बाइडेन दोनों ही जीत पर राह पर आगे बढ़ सकते हैं.
ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कहीं, कानूनी चुनौती के लिए तैयार बाइडेन, 10 बातें
अमेरिका मीडिया ने फ्लोरिडा टैक्सास सहित 23 राज्यों में रिपब्लिकन के लिए जीत का अनुमान लगाया है. इसमें इंडियाना, केंटकी और ओहायो शामिल हैं,, इन सभी स्टेट में वर्ष 2019 में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की थी. बाइडेन की बात करें तो उन्होंने 20 राज्यों में जीत हासिल की है जिसमें उनका गृहराज्य डेलावेयर के अलावा कैलीफोर्निया और न्यूयॉर्क और वॉशिगटन डीसी जैसे बड़े राज्य शामिल है. पूर्व उप राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप की ओर से वर्ष 2016 में जीत गए एरिजोना राज्य में भी जीत हासिल की है. नेब्रास्का में इलेक्टोरेल वोट दोनों प्रत्याशियों में बंट गए हैं. इसमें चार ट्रंप के खाते में आए हैं जबकि एक बाइडेन के खाते में. Maine को बाइडेन ने अपने पक्ष में किया है. ताजा रिपोर्ट मिलने तक 538 में से बाइडेन को 238 और ट्रंप को 213 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट' पर जीत मिल चुकी थी. व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट' पर जीत दर्ज करने की जरूरत है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: भारतीय मूल के चारों डेमोक्रेट सांसद दोबारा निर्वाचित हुए
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को उस समय अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (Joe Biden) पर जीत का 'झूठा' ऐलान कर दिया जब व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए कड़े मुकाबले में बड़ी संख्या में वोटों की गिनती होनी बाकी है. व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "यह अमेरिकी जनता के साथ एक तरह का धोखा है. हम चुनाव जीतने को हैं, स्पष्ट रूप से कहें तो हम चुनाव जीत चुके हैं. अब हमारा लक्ष्य देश की अखंडता सुनिश्चित करना है.हम अब वोटिंग रोकने के लिए यूएस सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं." उन्होंने कहा, "हम सभी वोटिंग को रोकना चाहते हैं जहां तक मेरा सवाल है, हम पहले ही जीत चुके हैं."
अमेरिका चुनाव : 100 साल के इतिहास में इस बार हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
डेमोक्रेट जो बाइडेन के खेमे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वोटिंग रोकने की डोनाल्ड ट्रंप की मांग को 'अभूतपूर्व' करार दिया. बाइडेन खेमे की ओर कहा गया कि उनकी लीगल टीम इस मामले का 'कोर्ट में मुकाबला करने' को तैयार है. बाइडेन की ओर कहा गया, 'वोटिंग नहीं रोकी जाएगी. यह तब तक जारी रहेगी जब तक हर वोट की गितनी नहीं हो जाती.' बाइडेन ने अपने गृहराज्य डेलावेयर में भाषण में कहा, 'हमें विश्वास है कि हम जीत की राह पर हैं.'
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और बाइडन के बीच कांटे की टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं