विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2021

"प्रतिस्पर्धा हो, संघर्ष नहीं", सात महीनों में पहली बार जो बाइडेन ने शी चिनफिंग से की फोन पर बात

दुनिया की नंबर एक और दो अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध छेड़ने वाले ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका-चीन के संबंध खराब हो गए थे. बाइडेन प्रशासन ने बहुपक्षवाद और ट्रम्प की "अमेरिका फर्स्ट" विचारधारा को समाप्त करने का आग्रह करते हुए, व्यापार शुल्क को यथावत रखा है लेकिन बीजिंग के साथ संबंधों के अन्य विवादास्पद क्षेत्रों पर सख्त बना हुआ है.

"प्रतिस्पर्धा हो, संघर्ष नहीं", सात महीनों में पहली बार जो बाइडेन ने शी चिनफिंग से की फोन पर बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सात महीने में पहली बार अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से बात की है.
वाशिंगटन:

व्हाइट हाउस (White House) ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने सात महीने में पहली बार अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग (Chinese President Xi Jinping) से गुरुवार को बात की और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि दोनों शक्तियों के बीच "प्रतिस्पर्धा" और "संघर्ष" न हो.

अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, "फोन कॉल के दौरान, जो बाइडेन का संदेश था कि संयुक्त राज्य अमेरिका यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हम "गतिशील प्रतिस्पर्धी बना रहें और भविष्य में हमारे पास ऐसी कोई स्थिति न हो, जहां हम अनपेक्षित संघर्ष में शामिल हों."

फरवरी के बाद से नेताओं की यह पहली कॉल थी, जब उन्होंने दो घंटे तक बात की थी, इसके तुरंत बाद बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प से राष्ट्रपति का  पदभार संभाला था.

दुनिया की नंबर एक और दो अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध छेड़ने वाले ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका-चीन के संबंध खराब हो गए थे. बाइडेन प्रशासन ने बहुपक्षवाद और ट्रम्प की "अमेरिका फर्स्ट" विचारधारा को समाप्त करने का आग्रह करते हुए, व्यापार शुल्क को यथावत रखा है लेकिन बीजिंग के साथ संबंधों के अन्य विवादास्पद क्षेत्रों पर सख्त बना हुआ है.

हालांकि, व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि राजनयिक गतिरोध स्थायी और संभावित रूप से खतरनाक है और गुरुवार के फोन कॉल में दोनों नेताओं द्वारा इस मुद्दे पर हस्तक्षेप पर जोर दिया गया है. नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, "हम कड़ी प्रतिस्पर्धा का स्वागत करते हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि यह प्रतियोगिता संघर्ष में बदल जाए." उन्होंने कहा कि इस बातचीत का उद्देश्य भविष्य के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाना था ताकि रिश्ते को "जिम्मेदारी से प्रबंधित" किया जा सके.

- - ये भी पढ़ें - -
तालिबान के लिए चीन ने खोली अपनी तिजोरी, 31 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद देगा
'अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकी खतरे के खिलाफ सभी साधनों का उपयोग करे अंतरराष्ट्रीय समुदाय'
Afghan Crisis: देश छोड़ने से एक रात पहले अशरफ गनी ने अमेरिकी विदेश मंत्री को बताई थी ये बात
''तालिबान 2.0 में कुछ भी नया नहीं'': जानें 10 मुख्य बातें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com