विज्ञापन

कुर्सी छोड़ने से पहले बाइडेन का बड़ा फैसला, डॉक्टर एंथनी फाउची समेत कईयों को दी 'माफी'

व्हाइट हाउस में अपने आखिरी घंटों के दौरान जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर हुए हिंसक हमले की जांच कर रही अमेरिकी हाउस समिति के सदस्यों, कर्मचारियों और गवाहों को क्षमादान दिया है.

कुर्सी छोड़ने से पहले बाइडेन का बड़ा फैसला, डॉक्टर एंथनी फाउची समेत कईयों को दी 'माफी'
Joe Biden : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कई लोगों को माफी दी.
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले पूर्व कोविड-19 सलाहकार एंथनी फाउची, रिटायर्ड जनरल मार्क मिले और 6 जनवरी के कैपिटल हिल अटैक मामले की जांच समिति सदस्यों को माफी दे दी है.

व्हाइट हाउस में अपने आखिरी घंटों के दौरान जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर हुए हिंसक हमले की जांच कर रही अमेरिकी हाउस समिति के सदस्यों, कर्मचारियों और गवाहों को क्षमादान दिया है.

बाइडेन ने एक बयान में कहा, "इन लोक सेवकों ने सम्मान और गौरव के साथ हमारे देश की सेवा की है और वे अनुचित और राजनीति से प्रेरित मुकदमों का निशाना बनने के लायक नहीं हैं. ये असाधारण परिस्थितियां थी और मैं अपने अच्छे विवेक में ऐसा कुछ नहीं कर सकता."

Latest and Breaking News on NDTV

बाइडेन ने लिखा, "निराधार और राजनीति से प्रेरित जांच लक्षित व्यक्तियों और उनके परिवारों के जीवन, सुरक्षा और वित्तीय सुरक्षा पर कहर बरपाती है."

डेमोक्रेट ने कहा कि क्षमादान को किसी व्यक्ति द्वारा किसी गलत काम में लिप्त होने की स्वीकृति के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए, न ही स्वीकृति को किसी अपराध के लिए अपराध की स्वीकृति के रूप में गलत समझा जाना चाहिए.

आज शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ 'प्रतिशोध' का वादा किया है और कुछ पर आपराधिक मुकदमा चलाने की धमकी दी है.

Latest and Breaking News on NDTV

एंथनी फाउची कोविड महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई का चेहरा बन गए, लेकिन ट्रंप के पहले कार्यकाल में इस बीमारी पर उनकी सीधी बात ने उन्हें रिपब्लिकन के साथ संघर्ष में ला दिया.

डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भी बार-बार एंथनी फाउची पर मुकदमा चलाने की मांग की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष रहे मार्क मिले ने पत्रकार बॉब वुडवर्ड से कहा था, "ट्रंप अत्यधिक फासीवादी और इस देश के लिए सबसे खतरनाक व्यक्ति थे." इसके बाद ट्रंप नाराज हो गए थे.

मिले ने यह भी खुलासा किया कि कैपिटल हमले के बाद उन्होंने बीजिंग को आश्वस्त करने के लिए गुप्त रूप से अपने चीनी समकक्ष को फोन किया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका "स्थिर" बना हुआ है और उसका चीन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है.

ट्रंप ने बाद में अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर मिले के लिए लिखा कि "बीते समय में, सज़ा मौत होती!"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com