अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. राष्ट्रपति बाइडेन का कीव का यह औचक दौरा है. जो बाइडेन रूस-यूक्रेन युद्ध की पहली वर्षगांठ से ठीक पहले कीव पहुंचे हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी मुलाकात की है. बता दें कि बाइडेन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अभी तक रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका दूर से ही यूक्रेन को मदद करता रहा है. इस युद्ध के दौरान ऐसे कई मौके आए जब जो बाइडेन ने ऐलान किया कि वह यूक्रेन के साथ हर हाल में खड़े रहेंगे.
जानकार मान रहे हैं कि इस समय बाइडेन का यूक्रेन का दौरा कहीं ना कहीं यूक्रेन को अमेरिका से मिल रहे समर्थन को व्यापक तौर पर दुनिया के सामने जाहिर करने का हिस्सा है. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच बीते करीब साल भर से युद्ध जारी है.
As we approach the anniversary of Russia's brutal invasion of Ukraine, I'm in Kyiv today to meet with President Zelenskyy and reaffirm our unwavering commitment to Ukraine's democracy, sovereignty, and territorial integrity.
— President Biden (@POTUS) February 20, 2023
अपनी यूक्रेन यात्रा को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने एक ट्वीट भी किया. इस ट्वीट में उन्होने लिखा कि जैसा कि कुछ दिन के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध की पहली वर्षगांठ आने वाली है. उससे ठीक पहले मैं कीव में हूं ताकि में अपने दोस्त वोलोदिमीर जेलेंस्की को यूक्रेन के लोकतंत्र की रक्षा के लिए अमेरिका के समर्थन को लेकर आश्वस्त कर सकूं.
कीव पहुंचने के बाद जो बाइडेन ने एक बयान भी जारी किया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम शुरू से ही यूक्रेन के साथ है. हमने इस युद्ध के दौरान दुनिया भर से यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाया है. बाइडेन ने आगे कहा कि इस युद्ध में यूक्रेन का साथ देते हुए हम उन्हें जल्द ही एयर सर्विलांस रडार भी देने जा रहे हैं. मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं कि कोई भी इस युद्ध में यूक्रेन को कमजोर ना समझे.
यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कीव यात्रा के लिए बाइडेन का शुक्रिया अदा किया. जेलेंस्की ने कहा कि ये साल जीत का साल होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं