विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2019

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीयों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, 'दिवाली पर दीए जलाने के साथ हमारा राष्ट्र उन पवित्र परंपराओं से मजबूत हो रहा है जो हमारे लोगों को बांधे रखती हैं. मैं कामना करता हूं कि यह प्रकाश सभी में आशा का संचार करे और सभी की दिवाली शुभ हो.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीयों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में मनाया जा रहा प्रकाश का पर्व महत्वपूर्ण है और यह लोगों को आपस में जोड़ता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, 'दिवाली पर दीए जलाने के साथ हमारा राष्ट्र उन पवित्र परंपराओं से मजबूत हो रहा है जो हमारे लोगों को बांधे रखती हैं. मैं कामना करता हूं कि यह प्रकाश सभी में आशा का संचार करे और सभी की दिवाली शुभ हो.' बता दें, ट्रंप ने अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ दिवाली की शुभकामनाएं दी.

ISIS सरगना अबु बक्र अल-बगदादी को अमेरिकी सेना ने मार गिराया, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी

इससे पहले  शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ ओवल ऑफिस में दिवाली मनाई थी. हालांकि इस समारोह में प्रेस को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी. ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ ओवल ऑफिस में पहली दिवाली 2017 में मनाई थी. पिछले साल ट्रंप ने अमेरिका में तत्कालीन भारतीय राजदूत नवतेज सरना को दिवाली मनाने के लिए रूजवेल्ट रूम में न्योता दिया था.

VIDEO: रोशनी में नहाई अयोध्या नगरी, 5 लाख से ज्यादा दीयों से जगमग हुआ सरयू तट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com