विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2020

US में नौकरी पानी हो सकती है और मुश्किल, H-1B वीज़ा प्रोग्राम पर रोक लगाने पर विचार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में कोविड-19 महामारी में बढ़ती बेरोजगारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नौकरी के लिए दिए जाने वाले कई वीज़ा प्रोग्राम्स पर रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं.

US में नौकरी पानी हो सकती है और मुश्किल, H-1B वीज़ा प्रोग्राम पर रोक लगाने पर विचार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप प्रशासन कई वीज़ा प्रोग्राम्स पर रोक लगाने पर कर कर रहा है विचार- डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो
  • H-1B वीज़ा पर लग सकती है रोक
  • अमेरिका में बढ़ रही है बेरोजगारी
  • ट्रंप प्रशासन ले सकता है बड़ा फैसला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

अमेरिका में कोविड-19 महामारी में बढ़ती बेरोजगारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नौकरी के लिए दिए जाने वाले कई वीज़ा प्रोग्राम्स पर रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं, इनमें भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स की ओर से सबसे ज्यादा अप्लाई किया जाने वाला H-1B वीज़ा भी शामिल है. Wall Street Journal ने बिना नाम जाहिर किए ट्रंप प्रशासन के कुछ अधिकारियों के हवाले से कहा है कि वीज़ा प्रोग्राम पर रोक लगाने वाला यह प्रस्ताव 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले सरकार के नए वित्त वर्ष से लागू किया जा सकता है, इसी दौरान नए वीज़ा जारी किए जाते हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 'इस नए फैसले से देश से बाहर से आने वाले नए H-1B वीज़ाधारकों पर रोक लग जाएगी. हालांकि, फिलहाल इस प्रोग्राग के तहत पहले से ही अमेरिका में नौकरी करने वालों पर कोई असर होने की संभावना नहीं है.' हालांकि, व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि इस संबंध में अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है और अभी प्रशासन कई पहलुओं पर विचार कर रहा है.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिडली ने कहा, 'अभी प्रशासन करियर एक्सपर्ट्स से बातचीत करके कई सारे विकल्पों पर विचार कर रहा है ताकि अमेरिकन वर्कर्स और नौकरी ढूंढ रहे लोगों के हितों की रक्षा की जा सके. हालांकि, अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है.'

अमेरिका के H-1B प्रोग्राम के लिए सबसे ज्यादा भारतीय टेक प्रोफेशनल्स अप्लाई करते हैं. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से अमेरिका में नौकरी की उम्मीद रखने वाले हजारों भारतीयों के हाथों से ये मौका छूट जाएगा. पहले से ही काफी बड़ी संख्या में अमेरिका में इस प्रोग्राम के तहत काम करने वाले भारतीयों की नौकरी कोरोनावायरस महामारी के चलते छूट गई है.

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि H-1B वीज़ा के अलावा सीज़न वर्क के हिसाब से छोटी अवधि के लिए दिए जाने वाले H-2B वीज़ा, कैंप काउंसलर्स जैसे कामगारों को दिए जाने वाले J-1 और कंपनी में इंटरनल ट्रांसफर के लिए दिए जाने वाले L-1 वीज़ा पर भी रोक लगाई जा सकती है.

वीडियो: खबरों की खबर- ट्रंप ने झूठ क्यों बोला ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com