विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, बेरोजगारी 17 वर्षों में सबसे कम

अर्थव्यवस्था और कई अन्य चीजें अच्छी स्थिति में हैं. हम एक अच्छे आधार के साथ शुरूआत कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘शेयर बाजार इतिहास में सबसे उच्च स्तर पर है.’’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, बेरोजगारी 17 वर्षों में सबसे कम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिका अच्छा कर रहा है और बेरोजगारी 17 वर्षों में सबसे कम है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कैबिनेट बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कुल मिलाकर हम काफी अच्छा कर रहे हैं. अर्थव्यवस्था और कई अन्य चीजें अच्छी स्थिति में हैं. हम एक अच्छे आधार के साथ शुरूआत कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘शेयर बाजार इतिहास में सबसे उच्च स्तर पर है.’’ 

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी 17 वर्षों में सबसे कम है. व्यवसाय का उत्साह बहुत ऊंचा है. हम ऐसी स्थिति में हैं कि हम उत्तर कोरिया सहित कई अन्य समस्याओं से निपट लेंगे जो हमें पूर्ववर्ती प्रशासनों से विरासत में मिली थीं. व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल (सेवानिवृत्त) जॉन केली द्वारा पदभार संभालने के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक थी.
 
हाल ही में व्हाइट हाउस ने पिछले सप्ताह स्वास्थ्य सेवा विधेयक से जुड़े मतदान के विफल होने के बाद इसके संबंध में कांग्रेस की ओर से नए प्रयास किए जाने की मांग को तेज करते हुए सुझाव दिया है कि सीनेटर जरूरत पड़ने पर अपनी गर्मियों की सभी छुट्टियों को रद्द करें ताकि विधेयक को पारित किया जा सके.
VIDEO : अमेरिका में पीएम मोदी और ट्रंप

सहयोगियों ने कल कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले दिनों में ओबामाकेयर के कानून के तहत आने वाले बीमाकर्ताओं के भुगतान को बंद करने वाले हैं ताकि ‘‘ओबामाकेयर बर्बाद’’ हो सके और सीनेट कदम उठाने के लिए मजबूर हो सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com