विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2011

'अमेरिका को पाक के मामलों में दखल का अधिकार'

इस्लामाबाद: अमेरिका को पाकिस्तान के आर्थिक और प्रशासनिक मामलों में दखल देने का पूरा हक है क्योंकि वाशिंगटन उसे कोष मुहैया कराता है। एक अमेरिकी दूत ने शनिवार को यह बात कही। समाचार चैनल जियो टीवी के अनुसार पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत कैमरन मुंटर ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को सबसे अधिक मदद मुहैया कराने वालों में शामिल है। लिहाजा अमेरिका को पाकिस्तान के आर्थिक और  प्रशासनिक मामलों में दखल देने का अधिकार है। इस्लामाबाद में एक समारोह को संबोधित करते हुए मुंटर ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने सम्मान और गरिमा के साथ मांग रखी थी। उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतों को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। क्लिंटन ने कहा था कि पाकिस्तान में ईंधन की कीमतों को घटाना 'गलत' होगा। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार के प्रयासों को झटका लगेगा। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, "मुझे भरोसा है कि पाकिस्तान सरकार ईंधन की कीमतों सहित अपने आर्थिक नियमों और नियमन में सुधार करेगी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तान, दखल, US, Pakistan, Interference