व्हाइट हाउस ने कहा है कि पेशावर के एक स्कूल में हुए जघन्य आतंकी हमले के मद्देनजर मदद की पेशकश करते हुए अमेरिका पाकिस्तानी सरकार के साथ संपर्क में बना हुआ है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्त जोश एनेस्ट ने कहा, निर्दोष बच्चों के स्कूल पर हमला करना और उन पर गोलीबारी करना इस बात की गवाही है कि ये आतंकवादी कितने निर्मम हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने इस घटना के मद्देनजर पाकिस्तान को पूरा सहयोग देने का संकल्प जताया।
केरी ने कहा, एक पिता के तौर पर मैं जानता हूं कि अपने बच्चों को घर से बाहर की दुनिया में भेजना, स्कूल या किसी दूसरे स्थान पर भेजना कितना मुश्किल है। अमेरिका के निवर्तमान रक्षा मंत्री चक हेगल ने कहा, अमेरिकी रक्षा विभाग के सभी पुरुषों और महिलाओं की ओर से आज के निर्मम हमले को लेकर पाकिस्तान के लोगों के साथ गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। पेशावर के वरसाक रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में आज भारी हथियारों से लैस अरबी भाषी तालिबान आत्मघाती हमलावर घुस गए और फिर खुद को उड़ाने से पहले अंधाधुंध गोलीबारी की। इस निर्मम आतंकवादी हमले में कम से कम 141 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकांश छात्र हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं