वाशिंगटन:
अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान से कहा है कि वह मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को तत्काल न्याय के कठघरे में खड़ा करे और ऐसा करना इस्लामाबाद का विशेष उत्तरदायित्व है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं को बताया, षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाना एक अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी है और पारदर्शिता एवं शीघ्रता के साथ ऐसा करना पाकिस्तान की विशेष जिम्मेदारी है। पाकिस्तानी मूल के संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राणा की ओर से अदालत में दिए बयान के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर टोनर ने यह बात कही। राणा ने अदालत को बताया कि उसने लश्कर-ए-तैयबा के कहने पर नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सरकार एवं आईएसआई की ओर से इस हमले को अंजाम देने के लिए मदद मुहैया कराई थी। टोनर ने राणा के बयान पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह मामला अदालत के विचाराधीन है। उन्होंने कहा, मैं किसी व्यक्ति की ओर से अदालती सुनवाई के दौरान की गई बात पर कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि यह एक कानूनी प्रक्रिया है, जो आगे बढ़ रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, अमेरिका, साजिशकर्ता, उत्तरदायित्व