विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2011

अमेरिका ने लीबिया की स्थिति पर जताई गहरी चिंता

वाशिंगटन: अमेरिका ने लीबिया की मौजूदा स्थिति पर गहरी चिंता जताई है, जहां लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर हुए हिंसक बल प्रयोग से करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने कहा, लीबिया से आ रही विचलित कर देने वाली रिपोर्टों और हालात पर अमेरिका काफी चिंतित है। उन्होंने कहा कि, हालांकि अमेरिका लीबिया से आ रहे तथ्यों की सच्चाई जानने में जुटा हुआ है, लेकिन कुछ विश्वसनीय खबरें मिली हैं कि कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया एवं मानवाधिकार संस्थाओं की वहां तक कम पहुंच के चलते मारे गए लोगों की सही-सही संख्या का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, हमने लीबिया के विदेशमंत्री मुसा कुसा सहित कई लीबियाई अधिकारियों के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर घातक बल प्रयोग करने के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, हमनें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्वक जनसभा करने सहित सार्वभौमिक अधिकारों के महत्व के बाबत अपनी बात लीबियाई अधिकारियों से समक्ष दोहराई है। उन्होंने कहा, लीबियाई अधिकारियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की बात कही है। क्राउले ने लीबिया सरकार से उनकी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहने का आह्वान किया है। साथ ही क्राउले कहा है कि उन सुरक्षा अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए, जो इन प्रतिबद्धताओं पर अमल नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि मुअम्मर गद्दाफी के 41 सालों के शासन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में सरकारी दमन के चलते अब तक करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, प्रदर्शन, गद्दाफी, मिस्र, अमेरिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com