वाशिंगटन:
ओबामा प्रशासन ने यह कहते हुए पाकिस्तान को दी गई 50 सर्वाधिक वांछित भगोड़ों की भारतीय सूची को समर्थन दिया है कि दोनों पड़ोसियों के बीच जारी वार्ता का यह एक अंग है। दक्षिण और मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा, मेरा मानना है कि इस सूची को सौंपना दोनों देशों के गृह सचिवों के बीच इस बारे में चल रही वार्ता का एक हिस्सा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान से संचालित आतंकवादियों के जोखिम को कम करने के लिए इस्लामाबाद क्या कदम उठा सकता है। उन्होंने कहा, जाहिरा तौर पर हम इसका समर्थन करते हैं। हालांकि हमने इस सूची पर वास्तव में कोई तालमेल नहीं किया है। ब्लेक ने पाकिस्तान के साथ वार्ता करने के भारत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, इस साल की शुरुआत में भारत ने जो फैसला किया था, वह व्यापक वार्ता की शुरुआत थी और वे अब इसमें शामिल हैं। हालांकि पाकिस्तानियों ने भारत की अनेक चिंताओं का हल नहीं किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोस्ट वॉन्टेड, भगोड़ा, पाकिस्तान, भारत, अमेरिका