वाशिंगटन:
अमेरिका ने कहा है कि इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफी ने देश छोड़ दिया है लेकिन हाल के घटनाक्रम से यह जाहिर होता है कि सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है। व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जोश एर्नेस्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की गर्मी की छुट्टियों के दौरान उनके साथ यात्रा कर रहे संवाददाताओं को बताया, इस बात के अब तक कोई संकेत नहीं मिले हैं कि गद्दाफी लीबिया छोड़कर चले गए हैं । एर्नेस्ट ने कहा कि संकेतों के मुताबिक 42 साल से सत्ता पर कब्जा जमाए बैठे गद्दाफी के हाथ से सत्ता निकल रही है। उन्होंने कहा, पिछले छह महीने से संघर्ष कर रही लीबिया की जनता के कारण यह प्रगति संभव हो सकी है। इस प्रगति ने नि:संदेह नाटो और उस क्षेत्र में मौजूद हमारे सहयोगियों का सहयोग भी शामिल है जिसने हमें इस मोर्चे पर बहुत महत्वपूर्ण समर्थन दिया। एर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका लीबिया के हालात पर नजर रखे हुए है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, लीबिया, गद्दाफी, देश