विज्ञापन
This Article is From May 18, 2017

अमेरिकी नौसेना के एडमिरल को रिश्वत घोटाला मामले में 18 माह की सजा

अमेरिका में पहली बार किसी सक्रिय एडमिरल को दोषी करार दिया गया है. यूएस नेवी रियर एडमिरल रॉबर्ट गिलब्यू द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने के बाद कल सैन डिएगो की संघीय अदालत में उसे सजा सुनाई गई.

अमेरिकी नौसेना के एडमिरल को रिश्वत घोटाला मामले में 18 माह की सजा
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एडमिरल पर बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार और घोटाला मामले
अमेरिका में पहली बार किसी सक्रिय एडमिरल को दोषी करार दिया गया
गिलब्यू ने स्वीकार किया कि उसने संघीय एजेंटो से झूठ बोला था
अमेरिका: अमेरिकी नौसेना के एडमिरल को संघीय अपराध में संलिप्तता के जुर्म में 18 माह के कारावास की सजा सुनाई गई है. एडमिरल पर बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार और घोटाला मामले में जांचकर्ताओं से एक मलेशियाई रक्षा ठेकेदार के बारे में झूठ बोलने का आरोप था. अमेरिका में पहली बार किसी सक्रिय एडमिरल को दोषी करार दिया गया है. यूएस नेवी रियर एडमिरल रॉबर्ट गिलब्यू द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने के बाद कल सैन डिएगो की संघीय अदालत में उसे सजा सुनाई गई.

गिलब्यू ने स्वीकार किया कि उसने संघीय एजेंटो से झूठ बोला था कि उसने कभी भी लियोनार्ड ग्लेन फ्रांसिस से कोई उपहार नहीं लिया. वहीं फ्रांसिस ने स्वीकार किया कि उसने अपनी कंपनी ग्लेन डिफेंस मरीन एशिया की मदद के लिए गोपनीय जानकारी देने के बदले नौसेना के अधिकारियों को लगभग पांच लाख डॉलर की नकद राशि और अन्य उपहार दिए थे.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: