विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

अमेरिकी नौसेना का 11 लोगों को ले जा रहा विमान जापान के तट के निकट समुद्र में गिरा

जापान स्थित अमेरिका के 7वें बेड़े ने एक बयान में कहा कि खोज व बचाव अभियान शुरू किया गया है.

अमेरिकी नौसेना का 11 लोगों को ले जा रहा विमान जापान के तट के निकट समुद्र में गिरा
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
टोक्यो: अमेरिकी नौसेना का विमान बुधवार को जापान के तट के निकट समुद्र में गिर गया. विमान में 11 लोग सवार थे. यह विमान वाहक पोत यूएसएस रोनॉल्ड रीगन जा रहा था. जापान स्थित अमेरिका के 7वें बेड़े ने एक बयान में कहा कि खोज व बचाव अभियान शुरू किया गया है. इसमें कहा गया कि पोत फिलीपींस सागर में था, जब तड़के 2.45 बजे यह दुर्घटना हुई. उस समय जापान में सुबह के 5.45 बजे थे. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

बयान में कहा गया, कर्मियों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उनकी स्थिति का मूल्यांकन यूएसएस रोनॉल्ड रीगन मेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाएगा.' 

यह भी पढ़ें : उत्तर कोरिया के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन : अमेरिका, दक्षिण कोरिया ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

अभी चालक दल व यात्रियों क नाम नहीं बताए गए हैं. नौसेना ने विमान के प्रकार के बारे में जानकारी नहीं दी है. इस साल की शुरुआत में 7वें बेड़े में एशियाई जल सीमा क्षेत्र में दो घातक दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 17 नाविक मारे गए और नौसेना के 7वें बेड़े के कमांडर सहित आठ अधिकारियों को उनके पदों से हटाना पड़ा. 

VIDEO : यूएस नेवी की गोलीबारी, भारतीय मछुआरे की मौत​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com