
लश्कर-ए-तैयबा पर नकेल कसते हुए अमेरिका ने अपनी आतंकवादी संगठनों की सूची में जमात-उद-दावा समेत इसके सहयोगी संगठनों को शामिल किया और लश्कर के दो पाकिस्तानी नेताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाए।
सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार विदेश विभाग ने लश्कर-ए-तैयबा के साथ जमात-उद-दावा, अल-अनफाल ट्रस्ट, तहरीक-ए-हुरमत-ए-रसूल और तहरीक-ए-तहाफुज-किबला अव्वाल को जोड़ा है।
इसके साथ ही वित्त विभाग ने एलईटी के वित्तीय नेटवर्क पर निशाना साधते हुए नजीर अहमद चौधरी और मुहम्मद हुसैन गिल को विशेष नामित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी करार दिया। अहमद और गिल को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर के लिए या उसके कहने पर काम करने वाला बताया गया है।
वित्त और विदेश विभाग ने लश्कर से जुड़े 22 लोगों और चार संस्थाओं के नाम शामिल किए हैं। आतंकवाद और वित्तीय खुफिया जानकारी से जुड़े उप वित्त मंत्री डेविड एस कोहन ने कहा, लश्कर-ए-तैयबा के नेतृत्व पर लगाम कसने की दिशा में हमारी आज की कार्रवाई आतंकवादी संगठनों की वित्तीय गतिविधियों को बाधित करके आतंकवाद से लड़ने की प्रतिबद्धता दिखाती है।
मुंबई में नवंबर, 2008 में हुए आतंकवादी हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा ही जिम्मेदार है। संगठन का नेता हाफिज सईद घोषित आतंकवादी नेता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं