विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

करदाताओं के कर की कीमत से बहुत सस्ती है सीमा पर 'दीवार' : व्हाइट हाउस

करदाताओं के कर की कीमत से बहुत सस्ती है सीमा पर 'दीवार' : व्हाइट हाउस
अमेरिका का कहना है कि मेक्सिको की सीमा से अमेरिका में अवैध प्रवासियों और नशे की सप्लाई होती है
वाशिंगटन: अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए सीमा पर दीवार खड़ी करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर अमेरिका ने तर्क दिया है कि दीवार खड़ी करने की लागत करदाताओं के करों में बचत की तुलना में बहुत कम है. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि अवैध प्रवासियों की वजह से अमेरिका को एक साल में करीब 100 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़ते हैं. इस पैसे को अगर विकास के कामों में लगाया जाए तो अमेरिका की तस्वीर कुछ और ही हो सकती है. इसलिए अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर प्रस्तावित दीवार करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर बचाएगी.

व्हाइट हाउस के अधिकारी का यह बयान इन ख़बरों के बीच में आया है जिनमें कहा गया है कि सीमा पर दीवार बनाने पर 21 अरब अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा. व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति निदेशक स्टीफन मिलर ने कहा कि अनुमान के तौर पर अवैध प्रवासियों की वजह से अमेरिका, राज्य स्थानीय और संघीय लाभों पर एक साल में करीब 100 अरब डॉलर का खर्च आता है.

उन्होंने कहा कि नए अवैध प्रवासियों को रोक कर और स्कूलों, अस्पतालों, कल्याणकारी योजनाओं और दिहाड़ी मजबूरों पर उनके प्रभाव को रोक कर हम करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर की बचत करेंगे. यह अपनी लागत से कई गुणा ज्यादा का भुगतान करेगी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Donald Trump, Mexican President, Mexico Border, US-Mexican Border Wall, Washington, White House, व्हाइट हाउस, वाशिंगटन, सीमा पर दीवार, अमेरिका-मेक्सिको सीमा, करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com