विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2020

डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा से पहले अमेरिका ने किया साफ, कोई बड़ा द्विपक्षीय व्यापार समझौता होने की संभावना कम

अमेरिका ने कहा कि भारते के साथ व्यापार को लेकर उसकी चिंताएं आज भी बनी हुई हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा से पहले अमेरिका ने किया साफ, कोई बड़ा द्विपक्षीय व्यापार समझौता होने की संभावना कम
भारत के साथ व्यापार को लेकर अमेरिका की चिंताएं अभी भी बरकरार हैं.
वाशिंगटन:

अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आगामी भारत यात्रा के दौरान कोई बड़ा द्विपक्षीय व्यापार समझौता होने की संभावना कम है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि भारतीय माल को अमेरिका में व्यापार में वरीयता की सामान्य प्रणाली (जीएसपी) के तहत प्राप्त शुल्क मुक्त प्रवेश की छूट बंद करने के जो कारण थे, वे आज भी बने हुए हैं. अमेरिका की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत को व्यापार में वरीयता की सामान्य प्रणाली (जीएसपी) की सुविधा बंद करने या निलंबित करने के पीछे जो चिंताएं थीं, हमारे लिए वे चिंताएं आज भी बनी हुई हैं.'' 

अधिकारी ने कहा कि वास्तव में भारत सरकार अमेरिकी निर्यातकों के लिए बाजार में ‘न्यायोचित एवं तार्किक' प्रवेश सुविधा देने में विफल रही है. ट्रम्प अपनी पत्नी मलानिया ट्रम्प के साथ 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर होंगे. चर्चा है कि दोनों पक्षों के बीच एक बड़ा व्यापार समझौता किए जाने से पहले दोनों पक्षों के बीच किसी व्यापार- पैकेज पर सहमति हो सकती है.

डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर PM मोदी ने दिया जवाब, कहा- भारत यात्रा पर यादगार स्वागत किया जायेगा

भारत के साथ व्यापार सझौता वार्ता का नेतृत्व अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राबर्ट लाइटहाइजर कर रहे हैं. वह ट्रम्प की इस यात्रा में भारत नहीं जा रहे हैं. वह पहले भी भारत की अपनी यात्रा रद्द कर चके हैं. 

अधिकारी ने कहा कि भारत के साथ बाजार में सुगमता को लेकर बातचीत जारी है. उसने कहा, ‘‘अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के नेतृत्व में हमारा व्यापार वार्ता-दल भारतीय अधिकारियों से संपर्क में है. यह बातचीत जारी रहेगी.''

अधिकारी ने यह भी शिकायत की कि भारत ने हाल के बजट में अमेरिकी रुचि की कई वस्तुओं पर आयात शुल्क ऊंचा कर दिया है. ई-वाणिज्य और डिजिटल व्यापार के क्षेत्र में हमारे दृष्टिकोण में अब भी बड़ा फर्क है.
 

डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी की आलोचना करने वाले कॉमेडियन को मिला व्हाइट हाउस में परफॉर्म करने का मौका

साफ बात यह है कि जिन वस्तुओं और सेवाओं के लिए हम बाजार की राह की बाधाएं दूर कराना चाहते हैं, उनका दायरा बड़ा है. अमेरिकी अधिकारियों को भारत के मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम को भी लेकर शिकायत है. वे इसे संरक्षणवादी बताते हैं.

देखें Video: मुक़ाबला: ट्रंप के भारत दौरे से क्या हासिल होगा?
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com