विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

दक्षिण सूडान में अमेरिकी पत्रकार की मौत, सेना ने कहा- गोलीबारी के चलते हुई मौत

अमेरिकी दूतावास ने कल क्रिस्टोफर एलेन की मौत की पुष्टि की और बताया कि उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है. उनके शव को दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा के सैन्य अस्पताल में ले जाया गया था.

दक्षिण सूडान में अमेरिकी पत्रकार की मौत, सेना ने कहा- गोलीबारी के चलते हुई मौत
प्रतीकात्मक फोटो
जुबा (दक्षिणी सूडान): अमेरिका का कहना है कि गृह युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान में एक अमेरिकी पत्रकार की मौत हो गयी जबकि दक्षिण सूडान की सेना और विपक्ष ने कहा कि पत्रकार दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी का शिकार हुआ.

पढ़ें- अमेरिका ने दक्षिण सूडान में काम के लिए भारतीय वायुसेना को सराहा

अमेरिकी दूतावास ने कल क्रिस्टोफर एलेन की मौत की पुष्टि की और बताया कि उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है. उनके शव को दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा के सैन्य अस्पताल में ले जाया गया था.

वीडियो- क्या एच1बी वीजा से अमेरिकी पेशेवरों के साथ भेदभाव हो रहा है?

दक्षिण सूडान की सेना के प्रवक्ता कर्नल डोमिक कोल सैंटो ने बताया कि बीती सुबह विपक्षी विद्रोहियों के युगांडा और कांगो सीमाओं के निकट काया शहर पर हमले के दौरान एलेन की मौत हुई थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: