विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2017

अमेरिका के होटल के बाहर गोलीबारी, 56 वर्षीय भारतीय की मौत

अमेरिका के होटल के बाहर गोलीबारी, 56 वर्षीय भारतीय की मौत
अमेरिका के होटल के बाद फायरिंग
न्यूयॉर्क: अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक होटल के बाहर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की चपेट में आने के बाद 56 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की मौत हो गई. अमेरिका में फरवरी से लेकर अब तक भारतीय समुदाय के व्यक्ति की मौत का यह पांचवां मामला है. फॉक्स12मेम्फिस ने एक खबर में कहा कि दो बच्चों के पिता खांडू पटेल अमेरिकाज बेस्ट वेल्यू इन् एंड स्यूट्स इन व्हाइटहेवन में हाउसकीपर थे. यह घटना सोमवार की है जब 30 गोलियां चलीं. जांचकर्ताओं ने कहा कि इनमें से एक गोली पटेल को लगी. जब उन्हें गोली लगी तो वह होटल के पीछे खड़े थे और बाद में एक स्थानीय चिकित्सा केंद्र में उनकी मौत हो गई. खांडू करीब आठ महीनों से इन्हें में काम कर रहे थे. उनकी पत्नी और बच्चे होटल में उनके साथ रहते हैं.

खबर में पीड़ित के भतीजे जय पटेल के हवाले से कहा गया है, उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया था और बाहर घूम रहे थे. उन्होंने होटल के आसपास गोलियों की आवाज सुनी और एक गोली उनके सीने में लगी. वह अस्पताल जाने तक भी बच नहीं पाए. जांचकर्ताओं ने होटल के सभी यात्रियों से हत्यारे के बारे में किसी भी तरह की सूचना देने के लिए कहा है.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
America, Firing In America, अमेरिका, होटल के बाहर फायरिंग, भारतीय अमेरिकी की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com