वाशिंगटन:
अमेरिका ने ईरान की एक विशिष्ट सैन्य इकाई से कथित संबंधों को लेकर ईरान की छह इंजीनियरिंग कंपनियों और जहाजरानी क्षेत्र के कार्यकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस सैन्य इकाई को अमेरिका आतंकवादी संगठन मानता है।
अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने कहा कि ईरान मैरिटाइम इंडस्ट्रियल कंपनी सादरा और उसकी सहायक इकाई डीप आफशोर टेक्नोलाजी पीजेएस का ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स-क्यूयूडीएस फोर्स से संबंध है।
अमेरिका के वाणिज्य विभाग (विदेशी संपत्ति नियंत्रण) निदेशक एडम जुबिन ने कहा, ‘फर्मों और इकाइयों पर प्रतिबंध लगाकर हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट संकेत देना चाहते हैं कि ईरान के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध को धता बताने के प्रयास सफल नहीं होंगे। वे हमारी निगाह में रहेंगे।’ सादरा का ईरान के अलावा वेनेजुएला में भी कार्यालय है। विभाग ने माल्टा की दो जहाजरानी कंपनियों और इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान शिपिंग लाइंस से जुड़े जहाजरानी क्षेत्र के दो अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगाया है।
अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने कहा कि ईरान मैरिटाइम इंडस्ट्रियल कंपनी सादरा और उसकी सहायक इकाई डीप आफशोर टेक्नोलाजी पीजेएस का ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स-क्यूयूडीएस फोर्स से संबंध है।
अमेरिका के वाणिज्य विभाग (विदेशी संपत्ति नियंत्रण) निदेशक एडम जुबिन ने कहा, ‘फर्मों और इकाइयों पर प्रतिबंध लगाकर हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट संकेत देना चाहते हैं कि ईरान के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध को धता बताने के प्रयास सफल नहीं होंगे। वे हमारी निगाह में रहेंगे।’ सादरा का ईरान के अलावा वेनेजुएला में भी कार्यालय है। विभाग ने माल्टा की दो जहाजरानी कंपनियों और इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान शिपिंग लाइंस से जुड़े जहाजरानी क्षेत्र के दो अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं