वाशिंगटन:
अमेरिका ने ईरान पर उसके विवादास्पद परमाणु कार्यक्रय को लेकर और प्रतिबंध लगा दिए हैं। सोमवार को अमेरिकी सीनेट ने ईरान के ऊर्जा क्षेत्र पर प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया।
अमेरिका ने ये प्रतिबंध उस समय लगाए हैं जबकि बगदाद में बुधवार को ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अगले दौर की वार्ता होने जा रही है। वार्ता में ईरान के अलावा जर्मनी, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका और चीन भाग लेंगे।
सीनेट में सर्वसहमति से पारित विधेयक में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को प्रतिबंधित करने और इस इस्लामिक गणराज्य के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित करने वाली ऊर्जा कम्पनियों को दंड लगाने का प्रावधान है। विधेयक के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध कम्पनियों को ईरान के साथ व्यापारिक सम्बंधों के बारे में अमेरिकी वित्तीय नियामक प्राधिकरण को जानकारी भी देनी होगी।
अमेरिका ने ये प्रतिबंध उस समय लगाए हैं जबकि बगदाद में बुधवार को ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अगले दौर की वार्ता होने जा रही है। वार्ता में ईरान के अलावा जर्मनी, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका और चीन भाग लेंगे।
सीनेट में सर्वसहमति से पारित विधेयक में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को प्रतिबंधित करने और इस इस्लामिक गणराज्य के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित करने वाली ऊर्जा कम्पनियों को दंड लगाने का प्रावधान है। विधेयक के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध कम्पनियों को ईरान के साथ व्यापारिक सम्बंधों के बारे में अमेरिकी वित्तीय नियामक प्राधिकरण को जानकारी भी देनी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
US Sanctions On Iran, ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध