विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2013

पाकिस्तानी परमाणु हथियारों की सुरक्षा के प्रति अमेरिका आश्वस्त

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान के अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा के वादे का स्वागत किया है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पास्की ने बुधवार को कहा, अमेरिका को भरोसा है कि पाकिस्तान सरकार को अपनी जिम्मेदारी पता है और वह उसके अनुसार अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा करेगा।

उन्होंने कहा, जबकि हर देश को परमाणु कार्यक्रम की सुरक्षा में सुधार की जरूरत है, पाकिस्तान के पास पेशेवर और समर्पित सुरक्षा बल है, जो परमाणु सुरक्षा के महत्व को पूरी तरह समझता है। इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वह परमाणु हथियारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को समझता है।

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने खबर दी थी कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इस्लामी आतंकवादियों के हाथों में पड़ने का खतरा है। इसे देखते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर खुफिया निगरानी बढ़ा दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिका, परमाणु हथियार, Pakistan, US, Nuclear Weapons
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com