
डोनाल्ड ट्रंप की ‘पैसा दो- अमेरिका की सिटीजनशिप लो' वाली 'गोल्ड कार्ड' या 'गोल्डन वीजा' स्कीम हिट हो गयी है. 5 मिलियन डॉलर में अमेरिका की स्थायी निवास और वैकल्पिक नागरिकता देने वाली इस स्कीम का फायदा एक दिन में 1000 लोगों ने उठाया है और इन्होंने ‘गोल्डन कार्ड' लिया है. यह दावा करते हुए अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक कहा है कि लोग इस स्कीम के लिए लाइन में लगे हैं.
कॉमर्स सेक्रेटरी ने यह भी कहा कि यह प्रोग्राम आधिकारिक तौर पर "लगभग दो सप्ताह में" शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया, "एलन मस्क अभी इसके लिए सॉफ्टवेयर बना रहे हैं, और फिर यह लगभग दो सप्ताह में सामने आएगा... और वैसे, कल ही मैंने एक हजार (गोल्डन कार्ड) बेचे थे." हॉवर्ड लुटनिक ने 'ऑल-इन पॉडकास्ट' पर यह बात कही.
🇺🇸 The US sold 1,000 "golden visas" at **$5 million each** in just one day, said Commerce Secretary Howard Latnik. This brought the country a colossal **$5 billion**. The program, which grants investors the right to reside, is in extremely high demand. pic.twitter.com/D4DfHC8QAT
— Teplitsa for business (@Teplitsa_) March 21, 2025
उन्होंने कहा, "उन्हें 5 मिलियन डॉलर देकर (अनिश्चित काल के लिए, और जब भी वे चाहें) अमेरिका में रहने का अधिकार मिलेगा. उनकी जांच की जाएगी. इसलिए वे अच्छे लोग होंगे - जो कानून का पालन करेंगे. यदि वे बुरे हैं या अवैध गतिविधि में शामिल हैं तो अमेरिका इसे हमेशा रद्द कर सकता है. इसलिए, उदाहरण के लिए, मान लीजिए अगर मैं अमेरिकी नहीं होता, और दुनिया के किसी अन्य देश में रहता, तो मैं 6 गोल्ड कार्ड खरीदता.
मेरे लिए एक, एक मेरी पत्नी के लिए, और बाकि मेरे चार बच्चों के लिए, क्योंकि भगवान न करे, अगर कुछ आपदा होती है, तो विकल्प हो कि मैं एयरपोर्ट पर जाऊं और अमेरिका के लिए फ्लाइट लूं. और अमेरिका के एक 'घर' की तरह हमारा स्वागत करे. और एक बार जब मैं 'घर' और सुरक्षित हो जाउंगा, तो मैं अपना जीवन फिर से शुरू कर सकता हूं, बिजनेस कर सकता हूं, या जो कुछ भी मैं चाहता हूं वह कर सकता हूं. और विदेश में कमाया गया मेरा सारा पैसा टैक्स फ्री है. वे अमेरिका में रहते हुए जो कमाते हैं, केवल उसी पर टैक्स लगेगा - यही विचार है."
यह भी पढ़ें: अमेरिका अगला हमला कहां करेगा? ट्रंप सरकार की बड़ी चूक, पत्रकार को ही चैट में किया लीक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं