फाइल फोटो...
बीजिंग:
चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी सेना की कथित 'नौवहन की स्वतंत्रता' बेहद खतरनाक है।
प्रवक्ता वू कियान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी अभियान राजनीतिक है और चीन के खिलाफ सैन्य उकसावे से अप्रत्याशित घटना घट सकती है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना दक्षिण चीन सागर में हालात पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेगी और जरूरत के अनुसार आवश्यक उपाय करेगी।
प्रवक्ता के मुताबिक, अमेरिका द्वारा नौवहन की स्वतंत्रता का इस्तेमाल दक्षिण चीन सागर के विवादों में हस्तक्षेप के बहाने के रूप में किया जा रहा है। वू ने जोर देते हुए कहा कि वस्तुत: दक्षिण चीन सागर में नौवहन की स्वतंत्रता का सवाल नहीं है। अमेरिका क्षेत्रीय शांति को अस्थिर कर रहा है और तटीय देशों के हितों को प्रभावित कर रहा है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
प्रवक्ता वू कियान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी अभियान राजनीतिक है और चीन के खिलाफ सैन्य उकसावे से अप्रत्याशित घटना घट सकती है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना दक्षिण चीन सागर में हालात पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेगी और जरूरत के अनुसार आवश्यक उपाय करेगी।
प्रवक्ता के मुताबिक, अमेरिका द्वारा नौवहन की स्वतंत्रता का इस्तेमाल दक्षिण चीन सागर के विवादों में हस्तक्षेप के बहाने के रूप में किया जा रहा है। वू ने जोर देते हुए कहा कि वस्तुत: दक्षिण चीन सागर में नौवहन की स्वतंत्रता का सवाल नहीं है। अमेरिका क्षेत्रीय शांति को अस्थिर कर रहा है और तटीय देशों के हितों को प्रभावित कर रहा है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं