विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2014

अमेरिका के ऑस्टिन में मैक्सिकन वाणिज्य दूतावास सहित कई इमारतों पर गोलीबारी

ऑस्टिन (अमेरिका):

एक बंदूकधारी ने ऑस्टिन में मैक्सिकन वाणिज्य दूतावास को आग लगाने की कोशिश की और व्यापारिक इलाके की इमारतों पर 100 से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।

ऑस्टिन पुलिस ने गोली चलाने वाले की पहचान 49 वर्षीय लैरी मैक्विलियम्स के तौर पर की है। उन्होंने कहा कि उसका आपराधिक रिकॉर्ड है लेकिन इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी।

जांचकर्ता वाणिज्य दूतावास, ऑस्टिन पुलिस मुख्यालय सहित अन्य इमारतों पर उसके गोलीबारी करने के मकसद पता लगा रहे हैं।

पुलिस प्रमुख आर्ट एस्वेडो ने कहा, ‘‘ऑस्टिन के व्यापारिक इलाके में कई राउन्ड गोलियां चलीं। सभी लोग सड़क पर थे, हम बहुत भाग्यशाली रहे। मैं शुक्रगुजार हूं कि कोई जख्मी या मरा नहीं सिवाय संदिग्ध के।’’

एस्वेडो ने कहा कि एक सार्जेंट ने पुलिस मुख्यालय के प्रमुख द्वार के बाहर बंदूकधारी को गोली मारी, लेकिन एस्वेडो ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि संदिग्ध की मौत पुलिस की गोली से हुई है या उसने खुदकुशी की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका में गोलीबारी, ऑस्टिन में गोलीबारी, मैक्सिकन वाणिज्य दूतावास में गोलीबारी, Firing In United States, Firing At Austin, Firing At Mexican Embassy In US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com