
अमेरिकी पुलिस (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्थानीय न्यूज चैनल 'WLWT5 न्यूज' के मुताबिक, नाइटक्लब में पुलिस तैनात
पुलिस ने अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है
गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
रात एक बजे के बाद कैमियो नाइट क्लब में गोलीबारी की वारदात की खबर आई. अधिकारी ने बताया, "हम फिलहाल बहुत बुरी स्थिति में हैं. कई लोग घायल हुए हैं." फायरिंग के दौरान करीब 100 लोग नाइट क्लब में थे. नाइटक्लब में कई राउंड की फायरिंग की गई. अपराधियों की पहचान की जा रही है. हालांकि अभी तक इस घटना के आतंकियों से जुड़े होने के संकेत नहीं मिले हैं.
यह पिछले एक साल में दूसरी बड़ी फायरिंग की वारदात है. इससे पहले फ्लोरिडा में 'पल्स' एलजीबीटी नाइट क्लब में फायरिंग के दौरान 53 लोग मारे गए थे. इस आतंकी हमले में 50 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए थे. 30 लोग बंधक भी बनाए गए थे. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओहियो में गोलीबारी, Shooting At Nightclub, अमेरिका में फायरिंग, Firing At America, 'WLWT5 न्यूज', WLWT5 News