विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2013

स्नोडेन को शरण देने पर रूस से निराश अमेरिका

स्नोडेन को शरण देने पर रूस से निराश अमेरिका
वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया जानकारियों का खुलासा करने वाले सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन को रूस द्वारा अस्थाई शरण दिए जाने से अमेरिका बेहद निराश है और व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह मॉस्को के साथ अपने संबंधों का आकलन कर रहा है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा, सार्वजनिक और निजी तौर पर हमने स्पष्ट और न्यायसंगत अनुरोध किए थे कि स्नोडेन को उस पर लगे आरोपों का सामना करने के लिए वहां से निष्कासित कर अमेरिका भेज दिया जाए। इन अनुरोधों के बावजूद रूसी सरकार यह कदम उठा रही है, जिससे हमें बेहद निराशा हुई है। रूसी संघीय आव्रजन सेवा (रशियन फेडरल माइग्रेशन सर्विस) की ओर से स्नोडेन को एक साल के लिए अस्थायी शरण देने और हवाईअड्डा छोड़ने की अनुमति देने की सार्वजनिक तौर पर पुष्टि किए जाने के बाद कार्नी की टिप्पणी ओबामा प्रशासन की ओर से जारी पहली प्रतिक्रिया है।

रूसी सरकार ने इस फैसले के बारे में अमेरिका को सूचित नहीं किया था। कार्नी ने कहा कि स्नोडेन कोई व्हिसलब्लोअर नहीं है। वह गोपनीय सूचनाओं का खुलासा करने का आरोपी है और उस पर तीन आपराधिक आरोप हैं।

कार्नी ने कहा, उसे (स्नोडेन को) जल्द से जल्द अमेरिका लौटा दिया जाना चाहिए, जहां उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रूसी फैसले से ओबामा प्रशासन को हुई गहरी निराशा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, बोस्टम मैराथन विस्फोटों के बाद से कानून बनाए रखने के क्षेत्र में सहयोग में वृद्धि हुई थी। रूसी सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम ने लंबे समय से चले आ रहे इस सहयोग को कमजोर कर दिया है। इस सब के बावजूद अमेरिका इस फैसले पर ‘बेहद निराशा’ जताते हुए रूसी प्रशासन के संपर्क में रहेगा।

कार्नी ने कहा, वह कोई असंतुष्ट या व्हिसलब्लोअर नहीं है। उस पर अपराध के आरोप हैं। अमेरिका लौटने पर उसे वे सभी अधिकार और लाभ दिए जाएंगे, जो हमारी न्याय व्यवस्था के तहत अन्य प्रतिवादियों को दिए जाते हैं। उन्होंने कहा, रूसी सरकार के साथ हमारी चर्चाओं में हमने इस विचार को सार्वजनिक और निजी दोनों ही तौर पर जाहिर कर दिया है। कार्नी ने यह भी बताया कि ओबामा जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रूस जाने वाले हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, आज मैं उनकी यात्रा के कार्यक्रम की घोषणा नहीं कर रहा हूं, लेकिन निश्चिततौर पर यह कोई सकारात्मक घटनाक्रम नहीं है। रूसी लोगों के साथ हमारे कई हित जुड़े हैं और हम एक शिखर सम्मेलन की उपयोगिता का आकलन कर रहे हैं। इससे पहले रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन ने स्नोडेन को रूस में अस्थायी शरण दिए जाने को ‘अमेरिका को शर्मिंदा करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास’ बताया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडवर्ड स्नोडेन, अमेरिका, रूस, स्नोडेन को शरण, Edward Snowden, US, Russia, Asylum For Snowden
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com