विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

अमेरिका ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मानवाधिकारों के हालातों पर 'चिंता' जताई

अमेरिका ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मानवाधिकारों के हालातों पर 'चिंता' जताई
वॉशिंगटन: पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका ने मतभेदों पर शांतिपूर्ण तरीके और एक वैध राजनीतिक प्रक्रिया के जरिए काम करने की अपील की है.

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, 'वहां (पीओके में) मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर हम चिंतित हैं. हमने अपनी मानवाधिकारों की रिपोर्ट में इसका जिक्र कई साल तक किया है'.

पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम हमेशा से पाकिस्तान में सभी पक्षों से अपील करते आए हैं कि वे अपने मतभेदों पर शांतिपूर्ण तरीके से और एक वैध राजनीतिक प्रक्रिया के तहत काम करें'. टोनर ने कहा, 'कश्मीर के बारे में हमारी नीति सर्वविदित है'.

इस माह की शुरुआत में गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में मानवाधिकारों के उल्लंघन और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किए गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके), पाकिस्‍तान, अमेरिका, गिलगित-बाल्टिस्तान, मानवाधिकार, Pak Occupied Kashmir, PoK, PoK Human Rights Violations, Pakistan, Gilgit-Baltistan, Human Rights
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com