विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2013

अलकायदा सरगना जवाहिरी ने दिया अमेरिकी हितों पर हमले का हुक्म

अलकायदा सरगना जवाहिरी ने दिया अमेरिकी हितों पर हमले का हुक्म
वाशिंगटन: अलकायदा सरगना आयमान-अल-जवाहिरी ने अरब प्रायद्वीप में अपने दूसरे नंबर के आतंकी साथी को अमेरिकी हितों पर बड़े हमले का हुक्म दिया था, जिसकी खुफिया जानकारी मिलने पर अमेरिका के कई दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों को बंद किया गया।

पिछले सप्ताह जवाहिरी और यमन स्थित अलकायदा की इकाई के सरगना नासिर अल वुहायशी के बीच हुई बातचीत अमेरिकी खुफिया एजेंसी की पकड़ में आई। इससे खुलासा हुआ कि अलकायदा अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों पर 11 सितंबर, 2001 के हमले के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हमले करने की तैयारी में हैं।

समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया, जवाहिरी ने अलकायदा की यमनी इकाई के सरगना को आदेश दिया था कि पिछले रविवार से पहले तक हमला किया जाए। अखबार का कहना है कि दोनों आतंकियों की बातचीत में किसी स्थान विशेष का उल्लेख नहीं किया गया, लेकिन हमले की प्रबल आशंका थी।

हमले की आशंका के मद्देनजर अमेरिका ने रविवार को पश्चिम एशिया में अपने 22 दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों को बंद किया तथा बाद में इनमे से 19 दूतावासों को बंद करने की समयसीमा 10 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आयमान-अल-जवाहिरी, अलकायदा, अमेरिका, Ayman Al-Zawahiri, US Embassy