पाकिस्तान ने कबायली क्षेत्र दक्षिणी वजीरिस्तान के वाना में अमेरिकी ड्रोन हमलों की निंदा करते हुए इसे देश की संप्रभुता एवं अखंडता का उल्लंघन बताया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ड्रोन हमले रविवार को दक्षिणी वजीरिस्तान के वाना में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, पाकिस्तान की सरकार वाना में अमेरिकी ड्रोन हमलों की निंदा करता है। पाकिस्तान का मानना है कि ऐसे हमले देश की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है, इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पहले ही आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, रविवार को हुए ड्रोन हमले में अरब नागरिक अबु तुराब अराबी तथा एक स्थानीय तालिबान कमांडर अब्दुल हाफिज मारा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं