
राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को वोट देने वाले विस्कॉन्सिन के एक व्यक्ति की पत्नी को हनीमून से लौटने पर गिरफ्तार पर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बावजूद इस ट्रंप सपोर्टर का कहना है कि उसे अपने वोट देने पर कोई अफसोस नहीं है.
ब्रैडली बार्टेल नाम के इस शख्स की पत्नी का नाम कैमिला मुनोज है जो पेरू की नागरिक हैं. वह अपने वीजा की अवधि से अधिक समय तक अमेरिका में रुकीं. लेकिन साथ ही उसने अमेरिका में स्थायी निवास प्राप्त करने की दिशा में कोशिश कर रही थी. पत्नी की गिरफ्तारी के बावजूद बार्टेल का कहना है कि वो अभी भी ट्रंप का समर्थन करते हैं. बार्टेल ने न्यूजवीक को बताया, "मुझे वोट पर कोई अफसोस नहीं है."
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैमिला मुनोज 2019 में वर्क-स्टडी वीजा पर विस्कॉन्सिन डेल्स पहुंचीं. हालांकि कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा रुकने की वजह से वीजा एक्सपायर हो गया. अमेरिका में उसकी मुलाकात मिस्टर बार्टेल से हुई. इस जोड़े ने शादी कर ली लेकिन महामारी के कारण अपने हनीमून में देरी हुई.
आखिरकार फरवरी 2025 में, वे लंबे इंतजार के बाद हनीमून के लिए प्यूर्टो रिको गए. वापस लौटने पर, इमिग्रेशन एजेंटों ने पत्नी मुनोज से उनकी नागरिकता की स्थिति के बारे में पूछताछ की. जब उसने बताया कि वह ग्रीन कार्ड लेने की प्रक्रिया में है, तो उसे हिरासत में ले लिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं